Photo Credit - ICCवेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 4 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.1 ओवर में सिर्फ 187 रन पर सिमट गई। जवाब में कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को 38 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलेक्स कैरी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 26 रन तक 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप सिर्फ 16 रन ही बना सके। वहीं मिचेल मार्श और मोइसिस हेनरिक्स जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे।मिडिल ऑर्डर में मैथ्यू वेड के अलावा सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। वेड ने 68 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। 96 रन तक 7 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया काफी मुश्किल में थी। हालांकि निचले क्रम में एडम जैम्पा ने 36, मिचेल स्टार्क ने 19 और वेस एगर ने 41 रनों की पारी खेलकर टीम को किसी तरह 187 के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने 3-3 विकेट लिए।निकोलस पूरन और जेसन होल्डर के बीच हुई शानदार साझेदारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने भी 72 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए और ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में बनी हुई थी। हालांकि छठे विकेट के लिए निकोलस पूरन और जेसन होल्डर ने 93 रनों की साझेदारी कर मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। निकोलस पूरन ने 75 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए और जेसन होल्डर ने 69 गेंद पर 52 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।Fifty up for Nicholas Pooran and @WindiesCricket will hope he can get them home from here.#WIvAUS | https://t.co/iuzdJWccPh pic.twitter.com/lTUWGjpeNd— ICC (@ICC) July 25, 2021आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को 133 रनों से बुरी तरह हराया था। हालांकि अब वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ऐसे में तीसरा मुकाबला अब निर्णायक हो गया है।