Photo Credit - ICCऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने बारबाडोस में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को 30.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एश्टन एगर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (2 विकेट एवं 19 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मिचेल स्टार्क को 3 मैचों में 11 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। 75 रन तक आधी से ज्यादा कैरेबियाई टीम पवेलियन में थी।सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शाई होप 14, शिमरोन हेटमायर 6, डैरेन ब्रावो 18, निकोलस पूरन 3 और कप्तान किरोन पोलार्ड सिर्फ 11 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जोश हेजलवुड, एश्टन एगर और एडम जैम्पा ने भी 2-2 विकेट लिए।Australia spinners rip through West Indies top order ☝️Darren Bravo is the most recent batsman to depart with the hosts 60/4 after 19 overs. #WIvAUS | https://t.co/e8xGWQSZ0Z pic.twitter.com/U74r8kTBOQ— ICC (@ICC) July 26, 2021लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। जोश फिलिप ने 10 रन बनाए और मोइसिस हेनरिक्स ने सिर्फ 1 रन बनाया। मिडिल ऑर्डर में एलेक्स कैरी ने 35 और मिचेल मार्श ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला।मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अर्धशतक लगायामैथ्यू वेड ने 52 गेंद पर नाबाद 51 और एश्टन एगर ने नाबाद 19 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 30.3 ओवर में ही जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया।आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 133 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मुकाबले में टीम ने जीत हासिल करके सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। अब कंगारू टीम बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी।