बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बीच विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 13 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए लेकिन बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका और इसी वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद 36 के स्कोर पर अनामुल हक के रूप में टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। वो 16 रन बनाकर आउट हुए।
दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने कुछ उस तरह की पारी खेलने की कोशिश की। शाकिब ने सिर्फ 15 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। हालांकि वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में लिटन दास और कप्तान महमदुल्लाह भी फ्लॉप रहे। 77 रनों तक ही बांग्लादेश ने 7 विकेट गंवा दिए और उनका 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि निचले क्रम में नूरुल हसन ने 16 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।
मैच रद्द होने से कैरेबियाई टीम होगी निराश
टीम ने 13 ओवर के बाद 105 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और फिर खेल नहीं हो सका। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 3 विकेट चटकाए। मैच रद्द होने से बांग्लादेश की टीम जहां खुश होगी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम निराश होगी।