बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने गुयाना में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को 6 विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मुकाबला 41-41 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्लादेश ने इस टार्गेट को केवल 4 विकेट खोकर 31.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज 1 रन के स्कोर पर ही शाई होप के रूप में उन्हें बड़ा झटका लग गया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
बांग्लादेश ने जबरदस्त गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को कम स्कोर पर रोका
इसके बाद काइले मेयर्स 10 और ब्रेंडन किंग 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान निकोलस पूरन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए 18 रन बनाकर चलते बने। टॉप ऑर्डर में शामराह ब्रूक्स ने 66 गेंद पर 33 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में एंडरसन फिलिप्स ने नाबाद 21 और जायडन सील्स ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए शोरीफुल इस्लाम ने 4 और मेहदी हसन ने 3 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज लिटन दास केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान तमीम इकबाल और नजमुल हुसैन शंटो के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। तमीम ने 33 और नजमुल ने 37 रन बनाए। इसके बाद महमदुल्लाह ने 69 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। नूरुल हसन ने भी नाबाद 20 रन बनाए।