बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने गयाना में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भी वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 48.4 ओवर में सिर्फ 178 रन पर सिमट गई, जवाब में बांग्लादेश ने इस टार्गेट को 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए तैजुल इस्लाम को मैन ऑफ द मैच और तमीम इकबाल को 117 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। वेस्टइंडीज की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई और 16 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में कीस कार्टी और कप्तान निकोलस पूरन ने पारी को संभाला।
निकोलस पूरन ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली
दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। कार्टी ने 33 रन बनाए और निकोलस पूरन ने 109 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और यही वजह रही कि पूरी टीम 178 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सिर्फ 28 रन देकर 5 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा लेकिन इसके बाद कप्तान तमीम इकबाल और लिटन दास ने पारी को संभाल लिया। तमीम ने 34 और लिटन दास ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। महमदुल्लाह ने 61 गेंद पर 26 रनों की धीमी पारी खेली। इसके बाद नूरुल हसन ने नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया। मेजबान टीम की तरफ से गुडाकेश मोती ने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए।