इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (WI vs ENG) के बीच एंटीगुआ में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। ये मुकाबला पांचों दिन तक चला लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट नहीं आया। क्रुमाह बोनर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। ये मुकाबला 16 से 20 मार्च तक होगा। तीसरा टेस्ट मैच 24 मार्च से शुरू होगा।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए और बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने इसके बाद दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और छह विकेट पर 349 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 147 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ हो गया।
जो रूट और जैक क्रॉली ने जड़ा जबरदस्त शतक
इससे पहले इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 217/1 से आगे खेलना शुरू किया। जो रूट और जैक क्रॉली ने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की मैराथन साझेदारी हुई। जैक क्रॉली ने 216 गेंद पर 121 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान जो रूट ने 109 रन बनाए। 350 के करीब पहुंचने पर इंग्लैंड ने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। ब्रैथवेट ने 33 और कैम्पबेल ने 22 रन बनाए। इन दोनों का विकेट 59 के स्कोर पर टीम ने गंवाया। इसके बाद क्रुमाह बोनर ने नाबाद 38 और जेसन होल्डर ने भी नाबाद 37 रनों की पारी खेली और ये मैच ड्रॉ करा लिया। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।