एंटीगुआ में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (WI vs ENG) के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 325 रन बनाये, जवाब में वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 326/6 का स्कोर बनाया। कैरेबियाई कप्तान शाई होप (109*) को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और अच्छी शुरुआत की। फिल साल्ट और विल जैक्स की जोड़ी ने 77 रन जोड़े। साल्ट ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली, जबकि जैक्स ने 24 गेंदों में 26 रन बनाये। जैक क्रॉली के साथ मिलकर बेन डकेट (20) ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया लेकिन वह 16वें ओवर में 110 के स्कोर पर आउट हो गए। क्रॉली अर्धशतक से चूक गए और 48 के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। कप्तान जोस बटलर का खराब फॉर्म जारी रहा और उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन आये।
मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और 72 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। इसके बाद सैम करन ने 38 और ब्रायडन कार्स ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी और ओशेन थॉमस ने दो-दो विकेट लिए।
शाई होप और रोमारियो शेफर्ड की जबरदस्त बल्लेबाजी से मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को एलिक अथांज़े और ब्रैंडन किंग की जोड़ी ने शतकीय शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी को 104 के स्कोर पर रेहान अहमद ने तोड़ा और अथांज़े 66 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। किंग भी 35 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन का शिकार बने। शाई होप ने कीसी कार्टी (16) के साथ मिलकर स्कोर को 144 और शिमरोन हेटमायर (32) के साथ मिलकर 200 तक पहुँचाया। डेब्यू मुकाबला खेल रहे शेरफेन रदरफोर्ड सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने।
यहाँ से होप और रोमारियो शेफर्ड के बीच 51 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी हुई और टीम ने 300 का स्कोर पार किया। शेफर्ड ने 28 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। आखिरी 12 गेंदों में 19 रन चाहिए थे और शाई होप ने 49वां ओवर डालने आये सैम करन के खिलाफ तीन छक्के लगाकर मैच खत्म किया और अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 83 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 109 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए।