एंटीगुआ में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में वापसी भी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 39.4 ओवर में सिर्फ 202 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 32.5 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम करन को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। सिर्फ 23 रन तक ही टीम के 4 विकेट गिर गए। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में कप्तान शाई होप ने जरूर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 68 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 80 गेंद पर 63 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस की वजह से वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 202 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने भी 3 विकेट चटकाए।
जोस बटलर ने खेली धुआंधार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए उनके सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने बेहतरीन पारी खेली। जैक्स ने 72 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में हैरी ब्रूक और जोस बटलर ने अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। हैरी ब्रूक ने 49 गेंद पर नाबाद 43 और कप्तान जोस बटलर ने 45 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोटी ने 2 विकेट लिए। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।