बारबाडोस टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपनी पहली पारी में 507 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने अपहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 28 और शामराह ब्रूक्स 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बेन स्टोक्स ने भी लगाया शतक
इससे पहले इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 244/3 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 129 रनों की शानदार साझेदारी की। जो रूट 153 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। वहीं बेन स्टोक्स ने भी बेहतरीन शतक लगाया और 120 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में बेन फोक्स और क्रिस वोक्स ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। फोक्स ने 33 और वोक्स ने 41 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े।
9 विकेट पर 507 रन बनाकर इंग्लैंड ने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। वेस्टइंडीज की तरफ से वीरासैमी परमाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही टीम को बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रेग ब्रैथवेट और शामराह ब्रूक्स ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड से अभी भी 436 रन पीछे है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि मेजबानों को जल्द से जल्द आउट कर एक बड़ी बढ़त बनाई जाए। टीम के पास अब इस मुकाबले को जीतने का अच्छा मौका है।