वेस्टइंडीज ने ग्रेनाडा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (WI vs ENG) में इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए काइले मेयर्स और ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने 43 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी की और वेस्टइंडीज के सिर्फ 54 रन तक ही 4 विकेट गिर गए। ऐसा लगा कि पारी बिखर जाएगी लेकिन ब्रैंडन किंग एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से उन्हें कप्तान रोवमैन पॉवेल का साथ मिला।
ब्रैंडन किंग ने 82 रनों की धुआंधार पारी खेली
ब्रैंडन किंग और पॉवेल के बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। ब्रैंडन किंग ने 52 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। वहीं पॉवेल ने 28 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। आदिल रशीद ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान जोस बटलर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिल साल्ट ने 25 और विल जैक्स ने 24 रन बनाकर पारी को संभाला। मिडिल ऑर्डर में सैम करन ने भी 32 गेंद पर 50 रन बनाए। मोईन अली 13 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। अल्जारी जोसेफ ने वेस्टइंडीज की तरफ से 3 विकेट लिए।