वेस्टइंडीज के खिलाफ हार की कगार पर इंग्लैंड, दूसरी पारी में धराशायी हुई बल्लेबाजी

West Indies v England - 3rd Test: Day Three
West Indies v England - 3rd Test: Day Three

ग्रेनाडा टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए और महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 103 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं और उनकी कुल बढ़त सिर्फ 10 रनों की हुई है।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 232/8 से आगे खेलना शुरू किया। केमार रोच और जोशुआ डी सिल्वा के बीच 9वें विकेट के लिए 68 रनों की अहम साझेदारी हुई। केमार रोच अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 25 रन बनाकर ही आउट हुए। 245 रनों पर 9वां विकेट गिरने के बावजूद जोशुआ डी सिल्वा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का जमकर सामना किया। उन्होंने 10वें विकेट के लिए जायडन सील्स के साथ मिलकर 52 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। डी सिल्वा 100 रन बनाकर नाबाद रहे और वेस्टइंडीज को अहम बढ़त दिलाई।

काइले मेयर्स की गेंदबाजी के आगे ध्वस्त हुई इंग्लैंड की पारी

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। टीम ने सिर्फ 39 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान जो रूट 5 और बेन स्टोक्स 4 रन ही बना सके। जॉनी बेयरेस्टो ने 22 रनों का योगदान दिया। देखते ही देखते इंग्लैंड ने 101 रन तक 8 विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एलेक्स लीस ने बनाए जिन्होंने 31 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन स्टंप्स के समय क्रिस वोक्स 9 और जैक लीच 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सिर्फ 10 रनों की बढ़त होने की वजह से इंग्लैंड की हार लगभग तय लग रही है। वेस्टइंडीज की तरफ से काइले मेयर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications