IPL Auction में अनसोल्ड रहने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लगाया धुआंधार शतक, वेस्टइंडीज को मिली करारी हार

West Indies v England - 4th T20I
West Indies v England - 4th T20I

इंग्लैंड ने त्रिनिदाद में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले (WI vs ENG) में मेजबान वेस्टइंडीज को 75 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 267 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो टी20 इंटरनेशनल का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। इस टार्गेट के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.3 ओवर में 192 रन बनाकर सिमट गई। फिल साल्ट ने इंग्लैंड के लिए जबरदस्त शतक लगाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साल्ट के लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी और वो अनसोल्ड रहे थे लेकिन इसके एक दिन बाद ही उन्होंने धुआंधार शतक लगा दिया।

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। जोस बटलर और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 117 रनों की साझेदारी की। कप्तान जोस बटलर ने 29 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। इसके बाद विल जैक्स ने भी 9 गेंद पर 24 रन बनाए।

फिल साल्ट ने 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली

इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट ने पारी को आगे बढ़ाया। फिल साल्ट ने सिर्फ 57 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 119 रनों की पारी खेली। ये उनका लगातार दूसरा शतक है। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाकर टीम को 267 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 78 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। टीम ने काफी तेजी से खेलने की कोशिश की और ये 78 रन सिर्फ 5.2 ओवर में ही बना दिए लेकिन इस दौरान वो अपने विकेट को नहीं बचा पाए। टीम लगातार विकेट गंवाती रही और आखिर में 192 रन पर ऑल आउट हो गई। आंद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंद पर 36 और निकोलस पूरन ने 15 गेंद पर 39 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रीस टोप्ली ने 2 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now