इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (WI vs IND) में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की इस टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं और वो आगे बढ़कर टीम को लीड करने की कोशिश करते हैं।
रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया। पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी और इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी की। हालांकि पांचवें और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और सीरीज अपने नाम कर ली। इस आखिरी मैच में शाई होप ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया।
शाई होप की भूमिका इस पिच पर काफी अहम थी - रोवमैन पॉवेल
मैच के बाद रोवमैन पॉवेल ने टीम के परफॉर्मंस को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कई सारे पहलुओं पर बात की। पॉवेल ने कहा,
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के क्राउड को मैं खासतौर पर धन्यवाद देना चाहता हूं। हमने कल कुछ समय यहं पर बिताया था और हमारी मीटिंग हुई थी। पिछले दो मैचों में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन हमने इस मैच में वापसी की। हमें पता था कि इस तरह की विकेट पर शाई होप की भूमिका सबसे अहम होगी। ग्राउंड्समैन की तारीफ बनती है, जिन्होंने पूरी सीरीज में बेहतरीन काम किया। मेरे पास टीम में कई बेहतरीन प्लेयर हैं। युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मैं टीम को आगे बढ़कर लीड करता हूं और खिलाड़ी मेरी काफी इज्जत करते हैं।
आपको बता दें कि पांचवें टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।