WI vs ENG, पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज के 289 के जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 77 रन बनाकर ढेर, केमार रोच की घातक गेंदबाजी

Enter caption

ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी के 289 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 77 रन बनाकर ढेर हो गई। केमार रोच ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए और टेस्ट की दिग्गज टीमों में शुमार इंग्लैंड के पास इसका कोई जवाब नहीं था। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 212 रनों की शानदार बढ़त मिली और दूसरे दिन स्टंप्स तक उन्होंने 127/6 का स्कोर बनाकर बढ़त को 339 तक पहुंचा दिया था।

पहले दिन के स्कोर 264/8 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 289 रन बनाकर ऑल आउट हुई। शिमरोन हेटमायर ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने पांच और बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करते उतरी तो किसी को अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है। 30.2 ओवरों के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 77 रन बनाकर पवेलियन में थी।

केमार रोच की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे और सबसे ज्यादा 17 रन कीटन जेनिंग्स ने बनाये। रोरी बर्न्स 2, जॉनी बैर्स्टो 12, जो रुट 4, जोस बटलर 4, बेन फोक्स 2, सैम करन 14 और आदिल रशीद 12 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स और मोईन अली बिना खाता खोले ही चलते बने। रोच के अलावा वेस्टइंडीज़ की तरफ से जेसन होल्डर और अल्ज़ारी जोसफ ने दो एवं शैनन गैब्रियल ने एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को फॉलोऑन के लिए नहीं बुलाया और दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद उनकी भी पारी लड़खड़ा गई। जॉन कैम्पबेल (33) और क्रेग ब्रैथवेट (24) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद 9 रनों के अंदर मेजबानों के 5 विकेट गिर गए। शाई होप 3, डैरेन ब्रावो 1 और रॉस्टन चेस खाता खोले बिना आउट हुए। 61/5 से शिमरोन हेटमायर (31) और शेन डाउरिच (27*) स्कोर को 120 तक ले गए, लेकिन स्टंप्स से पहले हेटमायर भी आउट हो गए। स्टंप्स के समय डाउरिच के साथ जेसन होल्डर 7 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में मोईन अली ने तीन, बेन स्टोक्स ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज: 289 एवं 127/6

इंग्लैंड: 77

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links