बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 56 रन की नाबाद पारी खेल क्रीज पर बने हुए हैं। दिन के पूरे 90 ओवर नहीं फेंके जा सके और 4 गेंद शेष रहते खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई मेजबान टीम को क्रैग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। कैम्पबेल 44 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद शाई होप और ब्रैथवेट ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। ब्रैथवेट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 40 रन के स्कोर पर आउट हुए। इस समय कुल स्कोर 126 रन था। 2 साल बाद वापसी करने वाले डैरेन ब्रावो महज 2 रन की बना पाए, उन्हें बेन स्टोक्स ने चलता किया। होप ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर टिककर अर्धशतक जमाया और 57 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। उनके आउट होने के बाद स्कोर 4 विकेट पर 174 रन हो गया।
रॉस्टन चेज और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। चेज अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद 54 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन का शिकार हुए। डॉवरिच ख़ासा प्रभावित करने में नाकाम रहे लेकिन हेटमायर ने क्रीज का एक कोना पकड़े रखा और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक जड़ने के बाद भी क्रीज पर बने रहे। दिन का अंतिम विकेट कीमार रोच (0) के रूप में गिरा। इसके बाद खेल समाप्ति की घोषणा हुई और विंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 264 रन रहा। हेटमायर 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक एंडरसन ने 4 और स्टोक्स ने 3 विकेट हासिल किये हैं।
Get Cricket News In Hindi Here.