WI vs ENG: वेस्टंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त

Enter caption

एंटीगा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए और इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 132 रन पर समेट दिया। इस तरह से कैरेबियाई टीम को जीत के लिए सिर्फ 13 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में 8 विकेट चटकाने वाले केमार रोच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले कल के स्कोर 272/6 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 306 रनों पर समाप्त हुई। डैरेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने 3-3 विकेट चटकाए। इस तरह से मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 119 रनों की बढ़त हासिल हुई।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। सिर्फ पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली। कप्तान जो रूट 7 रन ही बना सके और जॉनी बैर्स्टो 14 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स 11 और सैम करन 13 रनों का ही योगदान दे सके। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 52 रन देकर 4 और कप्तान जेसन होल्डर ने 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस तरह से वेस्टइंडीज ने ये मैच सिर्फ 3 दिनों में जीत लिया। तीसरा टेस्ट मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 187, 132

वेस्टइंडीज:306, 17*

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links