WI vs ENG, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर 272/6

Enter caption

एंटीगा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। इस तरह से टीम की कुल बढ़त 85 रनों की हो गई है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक कप्तान जेसन होल्डर 19 और डैरेन ब्रावो 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले कल के स्कोर 30/0 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज को पहला झटका 70 के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पेल 47 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए क्रेग ब्रैथवेट और शाई होप ने 63 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 133 के स्कोर पर ब्रैथवेट 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके थोड़ी ही देर बाद शाई होप भी 44 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए।

रोस्टन चेज 4 और शिमरोन हिटमायर 21 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। 186 रन तक वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन में थी और इंग्लैंड की टीम वापसी करती हुई दिख रही थी। लेकिन यहां से शेन डाउरिच और डैरेन ब्रावो ने 50 रनों की साझेदारी कर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। डाउरिच 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर और डैरेन ब्रावो ने कैरेबियाई टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए हैं, जबकि दो विकेट मोईन अली के खाते में गए हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 187 रन बनाकर आउट हो गई थी। खेल के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम एक विशाल बढ़त लेकर मेहमान टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द कैरेबियाई पारी को समेटना चाहेगी।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 187/10

वेस्टइंडीज पहली पारी: 272/6*

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता