शनिवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ग्रॉस आइलेट में तीसरा टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमानों ने 83 ओवर में 231/4 का स्कोर बना लिया था। स्टंप्स के समय जोस बटलर 67 और बेन स्टोक्स 62 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच अभी तक पांचवें विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हो गई है।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। नियमित कप्तान जेसन होल्डर के प्रतिबन्ध के कारण मेजबानों ने मैच में कीमो पॉल को मौका दिया, वहीं इंग्लैंड ने सैम करन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया। इंग्लैंड की शुरुआत हालाँकि अच्छी नहीं रही और लंच तक उनका स्कोर 26 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 46 था। कीटन जेनिंग्स सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद इंग्लैंड को तीन बड़े झटके लगे और चाय के समय तक स्कोर 50 ओवर में 114/4 हो गया था। रोरी बर्न्स 29, जो डेनली 20 और कप्तान जो रुट 15 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि चाय के बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया और आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने 33 ओवर में बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाये। जोस बटलर ने अपना 13वां और बेन स्टोक्स ने 17वां अर्धशतक लगाया। दूसरे दिन दोनों की निगाहें साझेदारी को आगे बढ़ाकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की होगी।
वेस्टइंडीज की तरफ से अभी तक कीमो पॉल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए हैं। उनके अलावा शैनन गैब्रियल एवं अल्ज़ारी जोसफ ने एक-एक विकेट लिया है। गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के पास फ़िलहाल 2-0 की विजयी बढ़त है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 231/4 (जोस बटलर 67*, बेन स्टोक्स 62*, कीमो पॉल 2/42)
Get Cricket News In Hindi Here.