WI vs ENG: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 232 रनों से हराया, विंडीज ने 2-1 से जीती सीरीज

Enter caption

इंग्लैंड ने ग्रॉस आइलेट में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 232 रनों से हराकर सीरीज में खुद को वाइटवॉश होने से बचाया। इंग्लैंड ने मेजबानों को जीत के लिए 485 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालाँकि वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। मार्क वुड को पहली पारी में पांच विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच और वेस्टइंडीज के केमार रोच को तीन मैच में 18 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

तीसरे दिन के स्कोर 325/4 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी 361/5 के स्कोर पर घोषित की। जो रुट ने 122 रनों की पारी खेली और बेन स्टोक्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 485 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला और उसके जवाब में पूरी टीम चौथे दिन ही 69.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रॉस्टन चेस ने 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका।

वेस्टइंडीज की शुरुआत ही बेहद खराब हुई थी और सिर्फ 31 रनों तक चार विकेट गिर चुके थे। रॉस्टन चेस ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। अल्ज़ारी जोसफ ने 34 और केमार रोच ने 29 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और मोईन अली ने तीन-तीन, बेन स्टोक्स ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 229 रन (दो मैच) बनाये, वहीं केमार रोच ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच अब 20 फरवरी से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड: 277 एवं 361/5

वेस्टइंडीज: 154 एवं 252

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links