WI vs IND - वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली समेत भारतीय टीम को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

विराट कोहली को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं (Photo - Twitter)
विराट कोहली को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं (Photo - Twitter)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच में एक बड़ी जीत हासिल की और सीरीज में बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम किया। यशस्वी जायसवाल को डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रनों के जवाब में भारत ने तीसरे दिन 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और 271 रनों की विशाल बढ़त ली। जवाब में दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 50.3 ओवर में सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए और मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 12 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम की जीत और विराट कोहली को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम के इस शानदार परफॉर्मेंस और विराट कोहली को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

विराट कोहली काफी खुश नजर आ रहे हैं।
रवि अश्विन भारत के महानतम मैच विनर हैं और सही मायनों में वो एक लेजेंडरी प्लेयर हैं।
विराट कोहली से रन भले ना बनें लेकिन रिकॉर्ड हर मैच में बनाते हैं।
जब रूममेट अचानक कमरे में दाखिल हो जाए तब कुछ ऐसा रिएक्शन होता है।
आरसीबी फैंस से जब ट्रॉफी के बारे में पूछा जाता है तो फिर वो इस तरह का रिएक्शन देते हैं।
यशस्वी जायसवाल के पास काफी स्किल है और उनका फ्युचर काफी शानदार है।
पिछले दशक का बेस्ट स्पिनर और इस दशक के भी बेस्ट स्पिनर अश्विन ही होने वाले हैं।
टीम की बेहतरीन जीत। जायसवाल और रोहित शर्मा ने काफी अच्छा खेला और अश्विन का परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन रहा।
विराट कोहली के फैंस 76वें शतक की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्होंने 76 रनों की पारी खेली।
जिंदगी बहुत छोटी है इसे विराट कोहली की तरह इंज्वॉय कीजिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now