#2 मिडिल ऑर्डर: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा
![à¤à¤·à¤­ पà¤à¤¤](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/07/71189-15637694651934-800.jpg 1920w)
श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम में जगह वापस पाने में कामयाब रहे। अब उन पर अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित करने का मौका होगा। श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर भारत के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को भारतीय टीम में तीनों प्रारूपों में शामिल कर भविष्य के लिए संकेत दे दिए हैं और अब ऋषभ पंत भारत के लिए नियमित रूप से तीनों प्रारूप खेलेंगे। पंत पर अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।
क्रुणाल पांड्या पर भारतीय टीम के लिए उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी जो वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए करते हैं। क्रुणाल बड़े-बड़े शॉट मारने के साथ-साथ विकेट लेने की भी काबिलियत रखते हैं। गेंदबाजी में भी वह किफायती रहते हुए विकेट चटका लेते हैं।
रविंद्र जडेजा के लिए पिछले कुछ समय से सब कुछ अच्छा हो रहा है, चयनकर्ताओं ने उन्हें टी-20 टीम में भी मौका दे दिया है। रविंद्र जडेजा पर चयनकर्ताओं के भरोसे को साबित करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। जडेजा गेंदबाजी में मुख्य स्पिनर की भूमिका में होंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।