# गेंदबाज: वाशिंगटन सुन्दर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
वाशिंगटन सुंदर को टीएनपीएल तथा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और उनसे बेहतर ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भुवनेश्वर कुमार ने पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह के साथ शानदार गेंदबाजी की है। बुमराह इस सीरीज में नहीं होंगे इसलिए भुवनेश्वर पर नई गेंद के साथ अंतिम के ओवरों में रन रोकने की जिम्मेदारी होगी।
खलील अहमद विश्व कप की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे ,मगर उन्होंने निराश ना होते हुए इंडिया ए के लिए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल में भी इस साल कमाल की गेंदबाजी की थी।
नवदीप सैनी ने आईपीएल में विराट कोहली को काफी प्रभावित किया था। सैनी विराट की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। सैनी नियमित रूप से 145 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं । सैनी भारतीय टीम में अपनी जगह नियमित बनाना चाहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं