WI vs IND: पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

Ankit
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

टी20 सीरीज और एकदिवसीय सीरीज में जीत के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को पहला टेस्ट एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जायेगा। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत करेगी।

मेजबान कप्तान जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज के सामने भारत की कड़ी चुनौती होगी। अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में कैरिबियाई टीम ने इंग्लैंड पर 2-1 से जीत हासिल की थी, इसीलिए टीम को कमजोर आंकना गलत होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाकर अपना दावा मजबूत किया है। इनके अलावा भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक लगाया है। वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव और इशांत शर्मा की गेंदबाजी शानदार रही है।

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार, 22 अगस्‍त 2019 से खेला जाएगा।

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :विश्व कप में टीम में नहीं चुने जाने से निराश थे अजिंक्य रहाणे

भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन-1 पर अंग्रेजी में जबकि सोनी टेन-3 पर हिंदी में देख सकते हैं।

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहले टेस्ट की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहले मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता