WI vs IND: भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत ने जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम 210 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने टेस्ट चैंपियनशिप का शानदार आगाज किया है।

आइए जानते हैं भारत की इस बेहतरीन जीत के बाद किसने क्या कहा:

एक यूजर ने विराट कोहली को सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने पर बधाई दी और कहा कि इस सीरीज से हमें पूरे 120 प्वॉइंट मिले।

एक यूजर ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की और वेस्टइंडीज के दिग्गजों ने उनके बारे में जो कहा उसका जिक्र किया:

एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतने सालों के बाद हम आखिरकार सिर्फ भारत की गेंदबाजी की बात कर रहे हैं, बल्लेबाजी के बारे में नहीं।

एक यूजर ने जसप्रीत बुमराह के टेस्ट पारियों के आंकड़े पेश किए:

भारत ने इस सीरीज में तीनों ही प्रारूपों में वेस्टइंडीज को हराया:

एक अन्य यूजर ने कप्तान विराट कोहली की फील्डिंग की तारीफ की और कहा कि वो जब भी मैदान में होते हैं तो अपना 120 प्रतिशत देते हैं। यही वजह है कि ये भारतीय टीम हमेशा इतनी आत्मविश्वास से लबरेज होती है।

एक यूजर ने कुछ इस तरह बुमराह और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को लेकर ट्टीट किया:

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की तारीफ की।

कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत जीत से करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि वो इस टीम का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता