भारत ने जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम 210 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने टेस्ट चैंपियनशिप का शानदार आगाज किया है।आइए जानते हैं भारत की इस बेहतरीन जीत के बाद किसने क्या कहा:एक यूजर ने विराट कोहली को सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने पर बधाई दी और कहा कि इस सीरीज से हमें पूरे 120 प्वॉइंट मिले।120 points done🤘.... Congrats @BCCI @imVkohli On becoming the most successful test captain in terms of wins..... #INDvsWI— Deep Paul (@DeepPaul22) September 2, 2019एक यूजर ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की और वेस्टइंडीज के दिग्गजों ने उनके बारे में जो कहा उसका जिक्र किया:He could've been one of us - Ambrose Would rather face lillee than Bumrah - Viv Richards Bumrah is once in a life time bowler - Ian Bishop.This guy is a Treasure.#JaspritBumrah #INDvsWI pic.twitter.com/RxDiSgB3M3— Rocket_ singh (@Rocket_si) September 1, 2019एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतने सालों के बाद हम आखिरकार सिर्फ भारत की गेंदबाजी की बात कर रहे हैं, बल्लेबाजी के बारे में नहीं।After all these years , we finally get to talk about India's bowling and not the batting line up. #INDvsWI #Bumrah #Hattrick pic.twitter.com/SOaZJi2aTU— abhishekb (@abhishekb22) September 1, 2019एक यूजर ने जसप्रीत बुमराह के टेस्ट पारियों के आंकड़े पेश किए:Jasprit Bumrah in Test Cricket so far1/73, 3/39, 0/60, 3/70, 5/54, 2/57, 2/37, 5/85, 3/46, 1/51, 3/83, 0/61, 3/47, 3/68, 2/53, 3/39, 6/33, 3/53, 1/62, 0/2, 1/55, 5/7, 6/16#INDvsWI #INDvWI— Saurabh (@Boomrah_) August 31, 2019भारत ने इस सीरीज में तीनों ही प्रारूपों में वेस्टइंडीज को हराया:India register a full whitewash series against west indies ..3-0 in t202-0 in odi2-0 in test 😎🔥🔥🔥 @imVkohli #WIvsIND #INDvsWI pic.twitter.com/NTdzGMpiks— vijay virat vicky 🐐 (@justknownto) September 2, 2019एक अन्य यूजर ने कप्तान विराट कोहली की फील्डिंग की तारीफ की और कहा कि वो जब भी मैदान में होते हैं तो अपना 120 प्रतिशत देते हैं। यही वजह है कि ये भारतीय टीम हमेशा इतनी आत्मविश्वास से लबरेज होती है।Absolutely sensational from #ViratKohli ! He is on fire ! Oh my word, that was class bit of fielding. This man gives 120% be in while batting And fielding. No wonder why team is always filled with confidence, with such a pragmatic leader with no-prisoners approach. #INDvsWI pic.twitter.com/OxYjk41I0g— V I P E R™ (@TheViper_OffI) September 2, 2019एक यूजर ने कुछ इस तरह बुमराह और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को लेकर ट्टीट किया:Bumrah vs West Indies batsmen#Bumrah #Hattrick #INDvsWI pic.twitter.com/TMAQ9O0zL9— Shivoham 🇮🇱 🇮🇳 (@s_shivoham) September 1, 2019पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की तारीफ की।Congratulations to Team India on a remarkable series win. Bowlers led by @Jaspritbumrah93 were sensational throughout the series. Good to see @ajinkyarahane88 back in form and @Hanumavihari growing in confidence as a Test Player. #INDvsWI— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 2, 2019कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत जीत से करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि वो इस टीम का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं।Feels great to get win our first series in the Test Championship. 💪🏼Thorough performance by the team overall, blessed to be a part of this special unit. 😇 pic.twitter.com/83tb8LoJNJ— Virat Kohli (@imVkohli) September 3, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।