पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 59 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। विराट कोहली को उनके शानदार 42वें शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। बारिश की वजह से वेस्टइंडीज को 47 ओवर में 270 रनों का टार्गेट मिला लेकिन पूरी टीम 42 ओवर में 210 रन बनाकर आउट हो गई।आइए जानते हैं भारत की इस शानदार जीत और विराट कोहली के शतक पर किसने क्या कहा:विराट कोहली के शानदार शतक पर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया ' वर्ल्ड कप में विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। लेकिन उसके बाद अपने पहले ही वनडे पारी में उन्होंने शतक लगा दिया। इसमें कोई शक ही नहीं है कि वर्ल्ड का बेस्ट वनडे बैट्समैन कौन है।'Century kept eluding Kohli in the World Cup....he’s got one in the first ODI innings after that. Number 42. There’s no dispute about who’s the best ODI batsman in the 🌍 #WIvIND— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 11, 2019पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा ' शतक विराट कोहली का इंतजार कर रहा था और उन्होंने उसे अपने स्टाइल में पूरा किया। मार्डन मास्टर विराट कोहली का 42वां शतक।'A 100 was due and King Kohli brought it up in style today. No 42 for the modern master @imVkohli . #WIvIND pic.twitter.com/OLhRuqVHgG— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 11, 2019इरफान पठान ने लिखा कि कुछ लोग सिर्फ खिलाड़ी होते हैं और कुछ लिजेंड होते हैं।There are players and there are legends #ViratKohli #100— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 11, 2019एक यूजर ने लिखा कि श्रेयस अय्यर भविष्य के भारतीय कप्तान हैं। मेरे शब्द याद रखिएगा।Shreyas Iyer, the future Indian Captain. Mark my words.#INDvWI— . (@_cleanbowled) August 11, 2019ये भी पढ़ें: WI vs IND, दूसरा वनडे: भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराया, विराट कोहली ने खेली बेहतरीन शतकीय पारीइय़ान बिशप ने लिखा विराट कोहली ने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने के लिए कभी भी 5 अर्धशतक से ज्यादा नहीं लिया है। उनका 42वां शतक शानदार था। खुशनसीब हूं कि मैं आधुनिक क्रिकेट के मास्टर को इतने करीब से खेलते हुए देख रहा हूं।Virat Kohli has never gone more than five half centuries without converting to a century. He was on the cusp of it today, but No 42 was inevitable. Privelidged to be around to see the master of modern ODI cricket batting. #bestallformatplayer— ian bishop (@irbishi) August 11, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।