त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हराया और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 240-7 का स्कोर बनाया। भारत ने 255 के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 33वें ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया।
वेस्टइंडीज को उनके सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लुइस ने धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में 115 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर लुइस 29 गेंदों में 05 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। उनके जोड़ीदार क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 72 रन बनाकर 121 के स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने।
क्रिस गेल जब आउट हुए, उसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और गेल ने भी सभी खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद गेल ने अपने अंदाज में हेल्मट उठाकर मैदान से विदाई ली। गेल जिस तरह से पवेलियन लौटे, वो देखकर साफ लग रहा था कि यह उनके वनडे करियर का आखिरी मैच था।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शाई होप और शिमरन हेटमायर ने 62 गेंदों में 37 रनों की छोटी साझेदारी टीम को संभाला और 22 ओवर के बाद टीम का स्कोर 158-2 तक पहुंचाया। इस समय तेज बारिश आई और काफी देर तक मैच शुरू नहीं हो पाया। अंत में मुकाबले को 35 कर दिया गया। दोबारा बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही 171 के स्कोर तक दोनों सेट बल्लेबाज शाई होप (24) और शिमरन हेटमायर (25) के विकेट गंवा दिए। यहां से निकोलस पूरन ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार लेकर गए, लेकिन 211 के स्कोर पर वो आउट हो गए। इसके बाद जल्द ही टीम के कप्तान होल्डर भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में विंडीज ने 15 रन बनाए और उनका स्कोर 35 ओवरों के बाद 240-7 रहा।
भारत के लिए खलील अहमद ने 3 मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए, तो रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
255 रनों का पीछा करना उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने ने 25 के स्कोर पर रोहित शर्मा (10) का विकेट रनआउट के रूप में गंवाया। इसके बाद विराट कोहली और शिखऱ धवन ने शानदार अर्धशतकीय (66रन) साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि फैबियन एलेन ने तीन गेंदों के अंदर शिखर धवन और ऋषभ पंत का विकेट चटकाते हुए भारत का स्कोर 92-3 कर दिया।
कोहली को श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ मिला। विराट ने इस बीच 51वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू किए, जिससे विराट के ऊपर से भी दबाव हटा और फिर दोनों ही बल्लेबाजों ने पूरी तरह मैच में भारत की पकड़ को मजबूत किया। इस बीच अय्यर ने भी 33वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने 120 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, जिसे केमार रोच ने 212 के स्कोर पर अय्यर (41 गेंदों में 65 रन) को आउट करके तोड़ा। कोहली ने लेकिन एक छोर संभाले रखा और 94वीं गेंद पर लगातार दूसरा शतक लगाया।
अंत में कोहली (114* रन, 99 गेंद) और केदार जाधव (19* रन, 12 गेंद) ने नाबाद रहते हुए भारत को 32.3 ओवरों में शानदार जीत दिलाई। विंडीज के लिए एलेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, तो केमार रोच को भी एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड :
वेस्टइंडीज:240-7,(क्रिस गेल- 72, खलील अहमद- 3/68)
भारत: 256-4 (विराट कोहली- 114*, फैबियन एलेन- 2/40)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।