वेस्टइंडीज ने बारबाडोस में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रोमांचक तरीके से आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को 9 विकेट खोकर 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर हासिल किया। शेल्डन कॉटरेल ने शानदार छक्का लगाकर वेस्टइंडीज को रोमांचक जीत दिला दी। अल्जारी जोसेफ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (4 विकेट एवं 16 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इससे पहले आयरलैंड के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम ने 51 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए लेकिन पॉल स्टर्लिंग ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 79 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में विलियम पोर्टरफील्ड ने 29, केविन ओ ब्रायन ने 31, सिमी सिंह ने 34 और बैरी मैक्कार्थी ने नाबाद 17 रनों की पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 32 रन देकर 4 और शेल्डन कॉटरेल ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बताया सरप्राइज पैकेज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत काफी रही और 24 रन तक ही टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। शाई होप भी 25 रन बनाने के बाद 76 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से निकोलस पूरन (52 रन, 44 गेंद, 6 चौके) और कप्तान किरोन पोलार्ड (40 रन, 32 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) ने पांचवे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। हालांकि 2 रन के अंतराल में दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर दबाव में आ गई। लगा कि मैच उनके हाथ से निकल जाएगा लेकिन निचले क्रम में हेडेन वॉल्श जूनियर (46 रन, 67 गेंद), अल्जारी जोसेफ (16 रन), खैरी पियर (18 रन) और शेल्डन कॉटरेल (7 रन) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
संक्षिप्त स्कोर
आयरलैंड: 237/9
वेस्टइंडीज: 242/9