WI vs IRE: वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया, 6 साल बाद घर में जीती पहली द्विपक्षीय सीरीज

वेस्टइंडीज की बेहतरीन जीत
वेस्टइंडीज की बेहतरीन जीत

वेस्टइंडीज ने ग्रेनाडा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ-ल्युइस नियम से 5 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 203 रन बनाकर सिमट गई। बारिश के कारण वेस्टइंडीज के सामने 47 ओवरों में 197 रनों का लक्ष्य रखा गया। इस लक्ष्य को कैरेबियाई टीम ने 36.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एविन लुईस को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और 3 मैचों में सबसे ज्यादा 208 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 51 रन तक उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए। मध्यक्रम में कप्तान एंडी बैलबर्नी ने पारी को संभाला और स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने 93 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम में एंडी मैकब्रायन ने 22 गेंद पर 25 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडेन वाल्श ने 36 रन देकर 4 और ओशेन थामस 41 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, ड्वेन ब्रावो की वापसी

बारिश के कारण वेस्टइंडीज को 197 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। सुनील एंब्रिस और शाई होप 6-6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि एविन लुईस एक छोर पर टिके रहे और बेहतरीन शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने सिर्फ 97 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 102 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने 2014 के बाद पहली बार अपने घर में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। दोनों टीमों के बीच अब टी20 सीरीज का आयोजन होगा।

संक्षिप्त स्कोर

आयरलैंड: 203/10

वेस्टइंडीज: 199/5 DL Method

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता