पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही। शर्जील खान और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 46 रनों की शानदार साझेदारी की। शर्जील खान ने 16 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में कप्तान बाबर आजम ने भी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। एक समय पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी। हालांकि आखिरी 23 गेंदों पर वो 23 रन ही बना सके और इस दौरान 5 विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही। शून्य के स्कोर पर ही आंद्रे फ्लेचर के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। जबकि क्रिस गेल भी 16 रन ही बना सके। एविन लुईस ने 33 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली और वो रिटायर्ड हर्ट हुए।
निकोलस पूरन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली
70 रन तक कैरेबियाई टीम अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद निकोलस पूरन और कप्तान किरोन पोलार्ड के बीच 70 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। निकोलस पूरन ने 33 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली।