जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले (WI vs Pak) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। पाकिस्तान के पहली पारी के 302 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान को 152 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 176/6 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 329 रनों का टार्गेट रखा। चौथे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं और उन्हें अभी भी 280 रनों की जरूरत है।वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 39/3 से आगे खेलना शुरू किया। टीम को चौथा झटका जल्द ही लग गया। नाइट वॉचमैन के तौर पर आए अल्जारी जोसेफ 4 रन बनाकर 45 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद क्रुमाह बोनर और जर्मेन ब्लैकवुड के बीच 5वें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई।शाहीद शाह अफरीदी की जबरदस्त गेंदबाजीबोनर ने 37 रन बनाए और ब्लैकवुड ने 33 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी सिमटते देर नहीं लगी। निचले क्रम में जेसन होल्डर ने 26 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 6 विकेट चटकाए।A career best performance from Shaheen Afridi and Pakistan’s quickfire innings with the bat has set up a gripping final day to the second #WIvPAK Test.#WTC23 https://t.co/CtD8XO9OM5— ICC (@ICC) August 24, 2021दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत काफी अच्छी रही। इमरान बट्ट और आबिद अली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। आबिद अली 29 रन बनाकर आउट हुए और इमरान बट्ट ने 37 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने भी तेजी से रन बनाए।बाबर आजम ने 41 गेंद पर 33 और अजहर अली ने 30 गेंद पर 22 रन बनाए। हसन अली ने 11 गेंद पर 17 रन बनाए और पाकिस्तान ने 176 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को पहला झटका 34 के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज किरोन पॉवेल 23 रन बनाकर रन आउट हो गए। स्टंप्स के समय कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 17 और नाइट वाचमैन अल्जारी जोसेफ 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। Stumps in Jamaica 🏏 The game heads into what will be a fascinating final day's play. Kieran Powell, the only West Indies batsman to fall as they end the day 49/1. #WTC23 | #WIvPAK | https://t.co/MXEhzUVmcv pic.twitter.com/3fAQ3roEkf— ICC (@ICC) August 23, 2021