दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने को 16 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए, जवाब में मेजबान टीम 9 विकेट पर 150 रन ही बना पाई। जॉर्ज लिन्डे को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (2/19) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ सीरीज अब-अब 1-1 से बराबर हो गई है।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत काफी शानदार रही। रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने 6.5 ओवरों में ही 73 रनों की जबरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप की। क्विंटन डी कॉक ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए और रीजा हेंड्रिक्स ने 30 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में कप्तान टेम्बा बवुमा ने भी 33 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए।
इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। 13.1 ओवर में प्रोटियाज टीम का स्कोर 122/3 था और ऐसा लग रहा था कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे। लेकिन पिछले मुकाबले की तरह एक बार फिर टीम आखिरी के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाई। आखिरी 41 गेंद पर सिर्फ 44 रन ही बने और डेविड मिलर एक बार फिर फ्लॉप रहे।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने की कसी हुई गेंदबाजी
वेस्टइंडीज ने इसी तरह का लक्ष्य पिछले मुकाबले में काफी शानदार तरीके से हासिल किया था लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को सिर्फ 16 गेंद पर 21 रन ही बनाने दिए। लुईस ने पहले टी20 में अकेले दम पर मैच जिताया था। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर भी 36 गेंद पर 35 रन ही बना पाए।
क्रिस गेल, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और कप्तान किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। निचले क्रम में जेसन होल्डर ने 20 और फेबियन एलेन ने 12 गेंद पर 34 रन बनाकर पूरी कोशिश की लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।