LSG के गेंदबाज ने बरपाया कहर; घरेलू सरजमीं पर लगाई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की क्लास, पहले ही दिन गिरे 17 विकेट

England v West Indies - 3rd Test Match: Day Two - Source: Getty
शमार जोसेफ ने घरेलू सरजमीं पर मचाई तबाही

West Indies vs South Africa: वेस्टइंडीज के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था, जबकि 15 अगस्त से दूसरे मुकाबले की शुरुआत हुई। गयाना में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा और कुल 17 विकेट गिरे। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 54 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में वेस्टइंडीज का हाल भी खराब रहा और टीम ने स्टंप्स तक 28.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे और अभी भी 63 रन पीछे है।

शमार जोसेफ ने घरेलू सरजमीं पर की शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन घरेलू सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे शमार जोसेफ ने शानदार शुरुआत की और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। जोसेफ ने एडेन मार्करम (14), कप्तान टेम्बा बावुमा (0), ट्रिस्टन स्टब्स (26), डेविड बेडिंगम (28) और केशव महाराज (0) के रूप में पांच शिकार किए। उन्होंने 14 ओवर में 33 रन खर्च करते हुए टेस्ट फॉर्मेट में तीसरी बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। जोसेफ की घातक गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम 97 के स्कोर तक 9 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन फिर डेन पीड्ट (38*) और नांद्रे बर्गर (23) ने दसवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी तरह शर्मनाक स्कोर पर आउट होने से बच गई।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो

जवाबी पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खास नहीं रही और ओपनर मिकाइल लुइस अपना खाता खोले बिना ही चलते बने। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और वेस्टइंडीज ने 100 रन के अंदर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए। खेल खत्म होने के समय तक जेसन होल्डर 33 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर ने घातक गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए। वहीं, नांद्रे बर्गर को दो और केशव महाराज को एक सफलता हासिल हुई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now