वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने एंटीगुआ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 131 रन ही बना पाई। जवाब में कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 13.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 20 रनों पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 29 गेंद पर 33 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में पथुम निशांका ने 34 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। यही वजह रही कि मेहमान टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: "स्टीव स्मिथ पर ये दबाव नहीं डाला जाएगा कि वो एशेज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ना खेलें"
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को लेंडल सिमंस और एविन लेविस की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.2 ओवरों में ही 52 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। सिमंस ने 15 गेंद पर 26 और लेविस ने 10 गेंद पर 28 रनों की धुआंधार पारी खेली।
इसके बाद अकिला धनंजय ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका की मैच में वापसी करा दी। उन्होंने तीन लगातार गेंदों पर एविन लेविस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया। गेल और पूरन अपना खाता भी नहीं खोल सके। 62 के स्कोर पर मेजबान टीम ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया।
किरोन पोलार्ड ने लगातार 6 छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत
जब लगा कि श्रीलंका की टीम ने वापसी कर ली है। तभी किरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर ने धुआंधार पारी खेलकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पोलार्ड ने सिर्फ 11 गेंद पर 38 रन बनाए। उन्होंने हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज अकिला धनंजय के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए और इस मामले में युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। होल्डर ने 24 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका - 131/9
वेस्टइंडीज - 134/6
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके नाम वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है