SL vs IND: न जियो सिनेमा और न हॉटस्टार, कहां होगा भारत–श्रीलंका सीरीज का प्रसारण? जानें कहां देख पाएंगे मुकाबले

 भारत और श्रीलका के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मुकाबले खेले जायेंगे
भारत और श्रीलका के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मुकाबले खेले जायेंगे

SL vs IND T20 and ODI Series Live Streaming Channel Details: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के लिए अपने देश से आज रवाना हो गई है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और भारतीय टीम के चयन पर हुए सभी सवालों के जवाब दिए। इसके बाद भारत की टीम के साथ कोच और उनका नया कोचिंग स्टाफ श्रीलंका के लिए रवाना हो गए। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का पहला मुकाबला 27 जुलाई से शुरू होगा। यह मैच कहां प्रसारित होगा इसको लेकर अभी फैंस के मन में ढेरो सवाल है लेकिन इस आर्टिकल के जरिये आपको लाइव स्ट्रीमिंग की पुख्ता जानकारी प्राप्त होगी।

Ad

कहां देख पाएंगे श्रीलंका बनाम भारत के सभी मुकाबले?

श्रीलंका और भारत के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जायेंगे। इन मुकाबलों का प्रसारण न तो जियो सिनेमा पर होगा और न ही हॉटस्टार पर किया जायेगा जबकि इन दोनों सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा। SONY TEN 5 पर अंग्रेजी और SONY TEN 3 पर हिंदी में मैचों का प्रसारण होगा। SONY LIV एप और वेबसाइट पर भी सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी ये सभी मुकाबले देखे जा सकेंगे।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा

टी20 सीरीज की शुरुआत लगातार दो मुकाबलों से होगी जोकि 27 और 28 जुलाई को आयोजित होंगे, जबकि 30 जुलाई को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। पहला मुकाबला 2 और दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जायेगा उसके बाद 7 अगस्त को आखिरी वनडे खत्म होगा।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications