आईपीएल 2024 (IPL) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। उनकी इस जीत में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने काफी अहम भूमिका निभाई। आशुतोष ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। कई सारे फैंस को पता नहीं होगा कि आखिर आशुतोष शर्मा कौन हैं जो आते ही अपने पहले ही मैच में छा गए। हम आपको बताते हैं कि आशुतोष शर्मा कौन हैं और किस तरह वो युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
आशुतोष शर्मा की अगर बात करें तो वो डोमेस्टिक क्रिकेट रेलवे के लिए खेलते हैं। हालांकि उन्होंने अपना डेब्यू मध्य प्रदेश के लिए 2018 में किया था लेकिन उसके बाद रेलवे में चले गए। यहीं पर खेलते हुए उन्होंने युवराज सिंह के टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
आशुतोष शर्मा ने सिर्फ 11 गेंदों पर जड़ दिया था अर्धशतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने 12 गेंदों में आठ छक्के और एक चौके की मदद से 53 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 441.66 का रहा। आशुतोष शर्मा अब टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वो युवराज सिंह से आगे निकल चुके हैं
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बड़े टार्गेट का पीछा करते हुए जब पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में थी, तब आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया। उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। आशुतोष ने 17 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिस तरह से उन्होंने धुआंधार पारी खेली थी, उसी अंदाज में यहां पर भी बैटिंग की और टीम को मैच जिताया।