England Cricketer Barnaby Webber Accident death: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड एक्टर सैफ खली खान सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल सैफ अली खान पर उनके घर में ही चाकू से वार किया गया था। हालांकि हादसे में सैफ अली खान घायल तो हुए लेकिन अब वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सैफ अली खान का क्रिकेट से भी खास नाता है, एक्टर के पिता जी और दादा जी दोनों की भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके है। सैफ अली खान के जैसा हादसा इंग्लैंड के क्रिकेटर के साथ भी हो चुका है लेकिन इस हादसे में क्रिकेटर अपनी जान को बचा नहीं पाए थे। आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला
क्रिकेटर बार्नबी वेबर के साथ हो चुका सैफ अली खान जैसा हादसा
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के क्रिकेटर बार्नबी वेबर की, बार्नबी वेबर के साथ जून 2023 में एक बड़ा हादसा हुआ था। दरअसल उस वक्त बार्नबी बेबर पढ़ाई के साथ- साथ क्रिकेट में भी अपना करियर बना रहे थे। जब वेबर पर हमला हुआ था उस वक्त वह एक नाइट क्लब से अपने यूनिवर्सिटी हॉल की ओर लौट रहे थे। तभी सुबह करीब 4 बजे उन पर हमला हो गया। हमलावर ने इसके बाद एक घर में घुसने की भी कोशिश की थी और वहां भी अटैक किया, जिसमें वेबर के घर के कुछ लोग घायल भी हो गए थे।
हादसे में क्रिकेटर की हो गई थी मौत
सैफ अली खान के केस की तरह ही घर में घुसते ही हमलावर की मुलाकात वेबर के केयरटेकर से हुई, केयरटेकर पर हमला करने के बाद हमलावरों ने वेबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमलावरों ने वेबर की वैन उनसे छीन ली थी धारदार हथियार से वेबर को मौत के घाट उतार दिया था। हमलावर ने बार्नबी वेबर वैन से कुछ और लोगों को भी कुचल दिया था। इस पूरी घटना में कुल 3 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस ने 3 दिनों के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था।