क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में एक मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना जाता है। ऐसा हर मुकाबले के दौरान देखा जाता है। बल्लेबाज और फील्डर दोनों में से किसी भी भी बेस्ट खिलाड़ी का इनाम दिया जाता है। इन सबसे अलग न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के नाम एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड है जिसके बारे में जानकार आपको भी हैरानी होगी। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 1996 में खेले गए एक वनडे मैच के बाद न्यूजीलैंड की टीम में खेलने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। कर्टनी वॉल्श वेस्टइंडीज के कप्तान थे और ली जर्मन न्यूजीलैंड के कप्तान थे।
वेस्टइंडीज दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने 4 अप्रैल 1996 को खेले गए एक वनडे मैच में 4 रन से जीत दर्ज की और पहली बार ऐसा हुआ जब सभी 11 खिलाड़ी मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। यह इकलौता पहला मौका था जब पूरी टीम को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम छत्तीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 158 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम पचासवें ओवर की पहली गेंद तक 154 रन बनाकर आउट हुई और न्यूजीलैंड के सभी ग्यारह खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। न्यूजीलैंड के लिए क्रैग स्पीयरमैन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी की वजह से टीम को मैच में 4 रन से जीत मिली। न्यूजीलैंड के छह गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और सबने विकेट हासिल किया। यह एकमात्र ऐसा मौका वर्ल्ड क्रिकेट में आया जब पूरी टीम को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। टीम के सामूहिक प्रयास के कारण इतने कम स्कोर के बाद भी न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की।
मैच में खेलने वाले न्यूजीलैंड के 11 खिलाड़ी
दीपक पटेल, क्रैग स्पीयरमैन रोजर टूज, ली जर्मन, गेविन लार्सन, स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन वॉन, क्रिस हैरिस, शेन थॉमसन, क्रिस कैर्न्स, नाथन एस्टल।
इस मुकाबले के बारे में शायद काफी कम लोगों को पता होगा लेकिन ऐसा हुआ था। इसके बाद भी कुछ मैचों में ऐसा हुआ। हालांकि करीबी मुकाबलों में कई टीमों ने इस मैच से पहले भी जीत दर्ज की लेकिन यह अजीब घटना पहली बार देखने को मिली।