पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ग्रेग चैपल (Greg Chappell) से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। मांजरेकर ने बताया है कि चैपल जब इंडियन टीम के कोच थे तब एक बार किस तरह से उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) को फटकार लगाई थी।
स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान मांजरेकर ने बताया कि ये वाकया जिम्बाब्वे में एक टेस्ट मैच के दौरान हुआ था।
ये भी पढ़ें: "IPL में इतने सालों तक अनसोल्ड होना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा"
संजय मांजरेकर ने बताया कि किस तरह वीवीएस लक्ष्मण से ग्रेग चैपल नाराज हो गए थे
मांजरेकर ने कहा "हरारे में एक टेस्ट मैच चल रहा था। ग्रेग चैपल कुछ सब्सीट्यूट फील्डर्स के साथ प्रैक्टिश सेशन के लिए गए। 30-40 मिनट के बाद जब वो ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक सब्सीट्यूट फील्डर ने स्लिप में कैच ड्रॉप कर दिया है। कोच को हैरानी हुई कि मैदान में सब्सीट्यूट फील्डर क्यों है और कौन सा खिलाड़ी बाहर गया है।"
मांजरेकर ने आगे बताया "जब ग्रेग चैपल अंदर गए तो देखा कि वीवीएस लक्ष्मण बैठकर कॉफी पी रहे थे। इस पर चैपल नाराज हो गए और लक्ष्मण से पूछा कि आप मैदान में क्यों नहीं हैं। लक्ष्मण ने कहा कि वो चोटिल हो गए थे और इसी वजह से बर्फ लगाने के लिए मैदान से बाहर आ गए थे। इस पर चैपल ने लक्ष्मण से पूछा कि क्या ये चोट जानलेवा थी ? वीवीएस लक्ष्मण ये सुनकर हैरान रह गए। कोच ने उन्हें कहा कि अगर चोट जानलेवा नहीं है तो मैदान से कभी भी अगली बार बाहर ना आना। सब्सीट्युशन एक ऐसी चीज है जो इंडियन टीम में काफी होती है और दूसरी टीमें भी ऐसा करती हैं लेकिन ग्रेग चैपल को ये पसंद नहीं था।"
ये भी पढ़ें: "IPL को पोस्टपोन करने का फैसला सभी फ्रेंचाइज की सहमति से ही लिया गया था"