"IPL में इतने सालों तक अनसोल्ड होना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा"

Nitesh
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आईपीएल (IPL) में कई सालों तक खुद के अनसोल्ड रहने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में लगातार अनसोल्ड होना काफी दुख की बात थी और ये मेरे लिए काफी मुश्किल था।

"माइंट मैटर्स" यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि इतने दिनों तक आईपीएल से बाहर रहना वास्तव में काफी मुश्किल था। बार-बार नजरंदाज किए जाने की वजह से उन्हें काफी ठेस पहुंची थी।

पुजारा ने कहा "ये काफी मुश्किल था। आईपीएल में अनसोल्ड होने से काफी दुख होता है। मुझे भी काफी दुख हुआ था। लेकिन ये एक ऐसी चीज थी जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता था। एक प्वॉइंट के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि मैं ऐसी चीजों पर फोकस करुंगा जिसे मैं कंट्रोल कर सकता हूं। मैं लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में खुद को बेहतर करने की तरफ ध्यान देने लगा।"

ये भी पढ़ें: "शिमरोन हेटमायर अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और मुझे इसकी चिंता है"

छह साल बाद चेतेश्वर पुजारा की IPL में हुई थी वापसी

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। वो लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए आईपीएल में खेला था। इसके बाद से वो लगातार अनसोल्ड हो रहे थे। हालांकि 2021 की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें उनकी 50 लाख की बेस प्राइज में खरीद लिया और इस तरह से लंबे समय बाद पुजारा की आईपीएल में वापसी हुई।

हालांकि चेतेश्वर पुजारा को इस आईपीएल सीजन जितने भी मैच हुए उसमें खेलने का मौका नहीं मिला। सीएसके की टीम में कई दिग्गज प्लेयर पहले से ही मौजूद हैं इसलिए पुजारा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना आसान काम नहीं था।

ये भी पढ़ें: "हमें अभी भी काफी हैरानी हो रही है कि ऋद्धिमान साहा कैसे कोरोना पॉजिटिव आ गए"

Quick Links