Hasin Jahan lied to marry Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रही है। या यूं कहें कि शमी की लाइफ ही चर्चा में रही है। मोहम्मद शमी ने 2014 में आईपीएल में चीयरलीडर के रूप में काम करने वाली हसीन जहां से निकाह किया था। शादी के एक साल बाद ही इस कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया जिसका नाम आयरा है। आयरा के जन्म के बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरू हुई, नतीजन मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे और साल 2018 से दोनों अलग रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से झूठ बोलकर शादी की थी। ऐसा खुद मोहम्मद शमी ने खुलासा किया था।
धोखे और फरेब से हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से की थी शादी
यह तो जगजाहिर है कि हसीन जहांं ने मोहम्मद शमी से दूसरी शादी की थी। लेकिन शादी के वक्त शमी को यह बात नहीं मालूम थी। शमी ने इस बात का खुलासा खुद किया था। शमी ने मीडिया को बताया था कि हसीन जहां ने उनसे अपनी पहली शादी और दो बच्चों की बात छुपाई थी। शमी के मुताबिक शुरुआत में हसीन ने दोनों बेटियों को लेकर कहा था कि वो उनकी कजिन की बेटियां हैं, जिसकी मौत हो चुकी है। उस वक्त शमी ने अपने और हसीन जहां के रिश्ते को लेकर कहा था कि जब मुझे हसीन जहां की सच्चाई का पता चला, तो थोड़ा बुरा जरुर लगा लेकिन इसके बाद भी मैं हसीन जहां और बच्चियों का पूरा ध्यान रखता था। मैं ही उनकी देखभाल का पूरा खर्चा देता था।
घर वालों के खिलाफ जाकर किया था प्रेम-विवाह
हसीन जहां की पहली शादी साल 2002 में सैफुद्दीन नाम के शख्स से हुई थी। सैफुद्दीन ने हसीन जहां को तब प्रपोज किया था जब वे दसवीं क्लास में पढ़ रही थीं। घर वालों के खिलाफ जाकर हसीन जहां ने सैफुद्दीन से शादी रचाई थी इस शादी से उनकी दो बच्चियां हुईं। हसीन जहां की पहली शादी ज्यादा नहीं चली और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। शादी के वक्त हसीन जहां के पहले पति सैफुद्दीन की बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में 'बाबू स्टोर' नाम से एक छोटी सी किराना और परचून की दुकान चलाते थे। हालांकि अब हसीन जहां के पहले पति और उनकी दोनों बेटियां कहां है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। क्योंकि अब हसीन जहां को अपनी और मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के साथ ही देखा जाता है।