इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को अलमारी में कर दिया था बंद, जानिए क्यों करना पड़ा ऐसा?

पाकिस्तानी क्रिकेटर
सकलैन मुश्ताक की तस्वीर (photo credit: instagram/saqlain_mushtaq_)

Pakistan Cricketer Saqlain Mushtaq: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक क्रिकेट जगत का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। सकलैन मुश्ताक काफी खुशमिजाज किस्म के शख्स हैं। वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और इसी से जुड़े किस्से के बारे में उन्होंने बताया कि कैसे 1999 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने पत्नी से अलग ना होने के लिए क्या नई तरकीब निकाली थी।

इस वजह से अलमारी में छिपा दिया था...

पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक चौकाने वाले वाकये का खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने रौनक कपूर के शो ‘बियॉन्ड द फील्ड’ में 1999 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान का एक वाकया बताया कि उस वर्ल्ड कप में वह अपनी पत्नी के साथ आराम से रह रहे थे। तभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अचानक सभी खिलाड़ियों को फैसला सुनाया कि अपने परिवार को टूर्नामेंट के बीच में वापस घर भेज दें। लेकिन उन्होंने अपने बोर्ड की बात नहीं मानी। चालाकी से पत्नी को अलमारी में छिपा दिया। जिससे वह किसी की नजरों में ना आएं।

साथी खिलाड़ियों को लग गई थी भनक

उन्होंने शो में आगे बताया कि जब पाकिस्तान टीम के मैनेजर और अधिकारी जांच करने आए तो मैंने अपनी पत्नी को अलमारी में छुपा दिया था। मैनेजर और कोच आते थे और हमारे कमरों की जांच करते थे कि खिलाड़ी कमरे में क्या कर रहे हैं यह देखने आते थे। कुछ खिलाड़ी भी कमरे में क्रिकेट संबधी बात करने के लिए आते थे। एक दिन जब मैंने दरवाजे पर किसी के आने की आवाज सुनी तो अपनी पत्नी से कहा कि वह जाकर अलमारी के अंदर छुप जाएं। मैनेजर आया चेकिंग करके चला गया। दूसरा अधिकारी आया उसको भी कुछ पता नहीं चला, मैं और मेरी पत्नी आराम से रह रहे थे।

youtube-cover

वह शो के दौरान आगे बताते हैं कि फिर एक दिन अजहर महमूद और यूसुफ क्रिकेट संबधी नियमों के बारे में मुझसे बात करने आए थे। तभी उन दोनों को शक हुआ कि मेरे कमरे में मेरे अलावा कोई और भी है। उनके काफी पूछने के बाद मैंने बता दिया कि मेरी पत्नी मेरे साथ और मैंने अपनी पत्नी को अलमीरा से बाहर आने को कहा। मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा कि बस किसी को बताना नहीं। उन्होंने इस शो अपने जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्सों के बारे में बताया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now