When Pakistani Fan Abused Vijay Shankar : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ यूएसए में जो कुछ हुआ, वो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। हारिस रऊफ गुस्से में आकर एक फैन को मारने के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद से इस घटना को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं ऐसा नहीं है कि सिर्फ हारिस रऊफ के साथ ही इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले भारत के विजय शंकर के साथ 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी और तब पाकिस्तानी फैन ने उनके और कुछ भारतीय प्लेयर्स के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
दरअसल यूएसए में हारिस रऊफ की एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन के साथ लड़ाई हो गई। हारिस रऊफ उस पाकिस्तानी शख्स को इंडियन समझकर मारने के लिए दौड़ पड़े। हारिस रऊफ का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि वो अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे होते हैं लेकिन अचानक वो एक शख्स को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वहां पर मौजूद लोग आकर बीच-बचाव कर देते हैं।
विजय शंकर समेत भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तानी फैन ने दी थी गालियां
अब हम आपको बताते हैं कि किस तरह 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तानी फैन ने विजय शंकर को अपशब्द कहे थे लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया था। वो हारिस रऊफ की तरह उस फैन के ऊपर गुस्सा नहीं हुए थे। विजय शंकर ने साल 2020 में बड़ा खुलासा करते हुए बताया था,
एक पाकिस्तानी फैन हमारे पास आया और हमें गाली दे रहा था। वो मेरा इंडिया-पाकिस्तान मैच का पहला एक्सपीरियंस था। हालांकि हमने उसको कुछ कहा नहीं था।
आपको बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे। बारिश की वजह से पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन का टार्गेट मिला था लेकिन पाकिस्तानी टीम 212 रन ही बना सकी थी। विजय शंकर ने टीम इंडिया की इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान नाबाद 15 रन बनाए थे और गेंदबाजी में भी इमाम उल हक और सरफराज अहमद का विकेट चटकाया था।