SL vs IND: कब और कहां देखें हेड कोच गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस? इस चैनल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Photo Courtesy : X/@BCCI & @SelflessRohit
Photo Courtesy : X/@BCCI & @SelflessRohit

Coach Gautam Gambhir and Ajit Agarkar Press Confrence, When and Where to Watch: श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसके लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान हाल ही में हुआ था। भारतीय टीम सोमवार, 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। लेकिन उससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब देंगे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजे से शुरू होगी जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। यह पहला मौका होगा जब कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहली बार मीडिया के सामने होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ विदेशी दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राहुल द्रविड़ का करार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था, जिसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया था। भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं। नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अभिषेक नायर और रायन टेन डेसकोटे सहयोगी कोच के रूप में नियुक्त किये गए हैं, तो साईराज बहुतुले को अंतरिम गेंदबाजी कोच चुना गया है। हालांकि भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप अभी भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने रहेंगे।

साईराज बहुतुले को बनाया गया टीम इंडिया का अंतरिम गेंदबाजी कोच

भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर की पसंद मोर्ने मोर्कल के नाम की चर्चा चल रही थी। उन्हें ही टीम इंडिया का अगला गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन श्रीलंका दौरे पर वह भारतीय टीम के साथ नहीं जायेंगे और साईराज बहुतुले को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। साईराज बहुतुले टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ जायेंगे। साईराज बहुतुले ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं। वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे जोकि अब नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े हुए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा

टी20 सीरीज की शुरुआत लगातार दो मुकाबलों से होगी जोकि 27 और 28 जुलाई को आयोजित होंगे, जबकि 30 जुलाई को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। पहला मुकाबला 2 और दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जायेगा उसके बाद 7 अगस्त को आखिरी वनडे खत्म होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now