किस प्लेयर ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

Nitesh
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

हर प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करे। चाहे वो गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज हो अपने डेब्यू सीरीज में हर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। हाल ही में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में काफी रन बनाए।

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे और हर तरफ अपने शॉट लगाए। उन्होंने दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में एक छक्का और दो लगातार चौके जड़े। स्टार्क के उस ओवर में कुल मिलाकर 20 रन बने। हालांकि शुभमन गिल 91 रन पर आउट हो गए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन उनकी इस पारी की भी काफी तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान टेस्ट सीरीज की तुलना 2005 एशेज से की

शुभमन गिल ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 259 रन बनाए

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 51.80 की शानदार औसत से 259 रन बनाए। डेब्यू कर रहे किसी युवा बल्लेबाज के लिए ये ड्रीम परफॉर्मेंस कहा जा सकता है। उन्होंने ये रन विदेशी मैदानों पर ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने बनाए हैं जिससे इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है। हम आपको बताते हैं कि किस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 100 से भी ज्यादा की औसत से रन बनाए थे और ये बल्लेबाज हैं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर।

जी हां सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था जो उस वक्त की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक थी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर ने कुल चार मुकाबले खेले और 154.80 की शानदार औसत से 774 रन बनाए थे। उनके नाम डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें: 2 मौके जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया

Quick Links

Edited by Nitesh