Who is Himanshu Sangwan: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े और लोकप्रिय टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का रोमांच जारी है। इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के दूसरे चरण में टीम इंडिया के सितारे खेलने के लिए उतरे हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। विराट 12 साल के बाद रणजी के रण में उतरे हैं और उनसे काफी उम्मीदें भी थीं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच देखने के लिए पहले ही दिन हजारों की संख्या में फैंस जुटे। जो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को देखने पहुंचे। पहले दिन तो विराट की बल्लेबाजी नहीं आ सकी। लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया का ये सितारा बल्ला लेकर मैदान में उतरा और एक शानदार चौका लगाया। फैंस इस चौके के बाद उत्साहित हो गए। लेकिन अगली ही गेंद पर रेलवे के अनजान से तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली के स्टंप बिखेर दिए।
विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान कौन हैं?
विराट कोहली ने यहां अपने फैंस को निराश किया और सिर्फ 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 15 साल से भी ज्यादा समय से सबसे बड़ी रन मशीन साबित हुए विराट कोहली को हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर सुर्खियां बटोर ली है। लेकिन आप में से काफी लोग हिमांशु सांगवान के बारे नहीं जानते होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कोहली को बोल्ड करने वाले हिमांशु कौन हैं?
नजफगढ़ के रहने वाले हैं हिमांशु
हिमांशु सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं नजफगढ़ जहां से भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नाता रखते हैं। 2 सितंबर 1995 को जन्म लेने वाले 29 साल के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने अंडर-19 दिल्ली टीम का हिस्सा रहे। जिसके बाद वो रेलवे की टीम से खेलने लगे। इस तेज गेंदबाज ने अब तक 23 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान अब तक 77 विकेट चटकाए हैं। वहीं 17 लिस्ट-ए मैचों में 21 विकेट और 7 टी20 मैचों में 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने दिसंबर 2019 में रेलवे के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का करते हैं काम
हिमांशु सांगवान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का काम करते हैं। इस काम के साथ ही वो क्रिकेट भी खेलते हैं। उन्होंने पहली बार मुंबई के खिलाफ 33 रन देकर 6 विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद से वो लगातार रेलवे के लिए खेलते आ रहे हैं। हिमांशु की खास बात है ये कि वो दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने अब तक 6 बार पारी में 4 और 3 बार फाइव विकेट हॉल लिया है।