कौन हैं सौरव चौहान, जिन्हें RCB के लिए IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला है

Neeraj
सौरव चौहान को आरसीबी ने बेस प्राइस में खरीदा था (PIC: X)
सौरव चौहान को आरसीबी ने बेस प्राइस में खरीदा था (PIC: X)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) की भिड़ंत हो रही है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आरसीबी की ओर से इस मैच में सौरव चौहान (Saurav Chauhan) नाम के युवा खिलाड़ी का आईपीएल डेब्यू हुआ है। ऐसे में बहुत से फैंस के मन में इस युवा खिलाड़ी को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे होंगे, जिनके जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।

सौरव चौहान का जन्म 27 मई, 2000 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। सौरव चौहान पिछले तीन साल से गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट रहे हैं। आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने सौरव को मिनी ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

सौरव विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। 23 वर्षीय सौरव ने अपने आईपीएल डेब्यू से पहले 19 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 की औसत और 152.13 के स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं और 84* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

वहीं, लिस्ट ए करियर में सौरव चौहान ने 13 मैचों में 43.27 की औसत से 476 रन बनाये हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास करियर में सौरव ने 6 मैचों में 225 रन बनाये हैं।

टॉस के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बताया कि उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए सौरव को प्लेइंग XI में शामिल किया है। डू प्लेसी ने कहा कि हम खिलाड़ियों की भूमिकाओं को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। हालाँकि, यह अभी तक काम नहीं किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now