T20 World Cup Semi Final Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप 2 के सुपर 8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। ग्रुप 2 से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन दो टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अभी यह चर्चा शुरू हो गई है कि सेमीफाइनल में किन टीमों के बीच आपस में टक्कर होगी। ऐसे में आज हम आपको सेमीफाइनल पूरे समीकरण के बारे में बताएंगे।
सेमीफाइनल में किन टीमों के बीच होगी टक्कर
दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप 2 में अपने तीनों मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप की टॉपर रही है। ऐसे में वह सेमीफाइनल में ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से मुकाबला करेगी। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम को सुपर 8 में 2 जीत और 1 हार मिली थी। इंग्लैंड ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। ऐसे में वह ग्रुप 1 के टेबल टॉपर से सेमीफाइनल में मुकाबला करेंगी। हालांकि ग्रुप 1 से भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान तीनों में कौन सी दो टीम सेमीफाइनल में किस स्थान पर रहते हुए पहुंचेगी यह अभी साफ नहीं है।
भारतीय टीम अगर आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है तो वह ग्रुप 1 की टेबल टॉपर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी और उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया आज के मुकाबले में भारत को और अफगानिस्तान अपने मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली दो टीम कौन होगी यह नेट रन रेट के आधार पर तय होगा क्योंकि तीनों टीम के 4-4 अंक होंगे।
अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को मैच में हरा दे और अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़े तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर यह तय हो पाएगा कि ग्रुप 1 से पहले और दूसरे स्थान पर कौन रहेगी।
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो भारत और अफगानिस्तान क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी। जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से और अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। इसी दिन रात 8 बजे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।