एशिया कप (Asia Cup) 2023 अपने आखिरी चरण की तरफ है। इस बार टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने काफी खलल डाला है और आज श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच फाइनल के लिहाज से मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है और पाकिस्तान को आगे बढ़ने के लिए नतीजा हर हाल में अपने पक्ष में चाहिए होगा।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबल 3 बजे से शुरू होना था लेकिन कोलंबो में जबरदस्त बारिश जारी है और इसी वजह से अभी तक टॉस भी संभव नहीं हो पाया है। पूरा मैदान कवर से ढका हुआ है और अभी जल्दी खेल शुरू होने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। 4:30 PM से ओवरों की संख्या में कटौती होने लगेगी, जबकि 20-20 ओवरों के मैच शुरू होने का कट-ऑफ टाइम 9.02 PM है। वहीं इस मुकाबले के लिए कोई रिज़र्व डे भी नहीं है। ऐसे में आज मुकाबला नहीं हुआ तो फिर अंक आपस में शेयर हो जायेंगे।
हालाँकि, आप में से काफी लोगों के मन में यह सवाल भी होगा कि अगर आज मैच रद्द होता है या अंक शेयर किये जाते हैं, तो कौन सी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इसी सवाल का जवाब हम अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
जानिये श्रीलंका-पाकिस्तान मुकाबला रद्द या अंक शेयर किये जाने पर कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी
सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं और दोनों के ही 2-2 अंक भी हैं। ऐसे में आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी, उसे फाइनल का टिकट मिल जायेगा। वहीं अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है या अंक साझा किये जाते हैं तो फिर श्रीलंका बाजी मार ले जाएगी। श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है और पाकिस्तान का -1.892 है। दोनों टीमों के नेट रन रेट को देखें तो श्रीलंका बेहतर स्थिति में है और अगर आज मुकाबला नहीं हारती है तो फाइनल में पहुँच जाएगी। वहीं पाकिस्तान के लिए एकमात्र विकल्प जीत है। अगर किसी भी स्थिति में मुकाबले का नतीजा उनके पक्ष में नहीं जाता है तो फाइनल में नहीं पहुँच पाएंगे।