IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लय की तलाश में जुटी हुई है और आज उसका सामना सीजन के अपने छठे मैच (MI vs RCB) में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से है। इस मुकाबले के लिए आरसीबी ने अपनी प्लेइंग XI में कुछ अहम बदलाव किये हैं। बदलाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को आज के मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौका नहीं दिया है और प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि हमने चीजों को बदलने की कोशिश की है और इसीलिए टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, यह उनके लिए एक अच्छा मौका है। खिलाड़ियों को एक अच्छा रन देना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमने खुद को एक ऐसे चरण में पाया है जहां हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, इसलिए यह बदलाव करने का समय है। फाफ ने टॉस के समय बताया कि उन्होंने तीन बदलाव किये हैं। आज विल जैक्स, महिपाल लोमरोर और वी विजयकुमार को शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप भी खेल रहे हैं।
टॉस के बाद, फाफ डू प्लेसी ने जब टीम बताई तो उससे साफ़ स्पष्ट हो गया कि कैमरन ग्रीन को ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह विल जैक्स अब नंबर 3 पर खेलते नजर आएंगे।
आईपीएल 2024 में कैमरन ग्रीन के अभी तक के प्रदर्शन पर एक नजर
कैमरन ग्रीन को बड़ी उम्मीद के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस से 17.5 करोड़ में कैश ट्रेड के माध्यम से लिया था लेकिन वह अभी तक मौका मिलने पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुए। आईपीएल 2024 में ग्रीन ने बल्लेबाजी के दौरान पांच पारियों में 17 की साधारण औसत से सिर्फ 68 रन बनाये। इस दौरान 33 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वहीं, गेंदबाजी में 52.50 की औसत और नौ से ज्यादा की इकॉनमी से सिर्फ दो विकेट चटकाए। उनके औसत प्रदर्शन के कारण ही आरसीबी ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया है।